घाघरा. घाघरा थाना के खंभिया निवासी मजदूर बालेश्वर गोप की गाजीपुर स्थित एक ईंट-भट्ठा पर मौत हो गयी. मृतक के साथ गांव के ही महली गोप जो ईंट-भट्ठा पर साथ रह रहा था. उसने मृतक बालेश्वर के शव को लेकर रविवार को गांव पहुंचा. इस संबंध में थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने कहा कि वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मृतक बालेश्वर के परिजनों ने बताया कि बालेश्वर रामनवमी पर्व के तीन दिन पूर्व ईंट-भट्ठा पर गया था. उसे पलमा डीपाटोली निवासी सरदार दिलीप गोप ने गाजीपुर के ईंट-भट्ठा पर काम करने ले गया था. हालांकि मृतक के परिजनों ने बताया कि 27 जून की रात नौ बजे बालेश्वर से घर के लोगों की बात हुई थी. बताया जा रहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. लेकिन आधे घंटे बाद बालेश्वर की मौत हो गयी. मृतक के चेहरे पर खून के धब्बे थे व सिर के पीछे हल्की चोट थी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गुमला. गुमला पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें शांति नगर निवासी छोटू जायसवाल व करमटोली निवासी भरथू लोहरा शामिल हैं. थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि छोटू जायसवाल के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज था. उसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. न्यायालय से बेल मिलने के बाद से वह कभी भी केस में न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. इसके तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं भरथू लोहरा के खिलाफ गुमला थाना में रंगदारी का मामला दर्ज था. वह भी न्यायालय से बेल मिलने के बाद कभी भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया. इसके तहत उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है