गुमला. जिला प्रशासन गुमला ने ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों की रचनात्मकता व अधिगम स्तर को बनाये रखने के लिए गिफ्ट ऑफ एजुकेशन अभियान के तहत समर कैंप व नवाचारी शिक्षण गतिविधियों की शुरुआत की गयी है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को विषयवार समर होमवर्क, प्रोजेक्ट वर्क और रचनात्मक कार्य दिये जा रहे हैं. बीआरपी-सीआरपी की सहायता से यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक छात्र तक विषयवार छोटे प्रश्न, गतिविधियां और प्रोजेक्ट वर्क पहुंचें. शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे इन कार्यों को अभिभावकों के व्हाट्सएप समूहों में साझा करें और बच्चों से उत्तर प्राप्त कर फीडबैक दें. विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखवा कर अभ्यास कराया जा रहा है, जिससे छात्र छुट्टियों के दौरान भी अध्ययन से जुड़े रहें. इस पहल के अंतर्गत शिक्षा कर भेंट गतिविधि में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, पीरामल फाउंडेशन, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और सिन्नी टाटा ट्रस्ट जैसे गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से जिले के विभिन्न गांवों व पंचायतों में समर कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. इन कैंपों में खेल, संगीत, नाटक, कला, कहानी, हस्तशिल्प और गणितीय खेलों जैसी गतिविधियां बच्चों को दी जा रही हैं. कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता को भी प्राथमिकता दी गयी है. इसके लिए स्थानीय मुखिया, जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षक व शिक्षा प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा 22 से 27 मई तक जिले के आठ प्रखंडों में संकुल स्तर पर दो दिवसीय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है