सिसई. थाना क्षेत्र के सैंदा छापरटोली गांव निवासी जीतवाहन बड़ाइक की सवा साल की पुत्री अनन्या कुमारी को सांप ने सोमवार को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों को सोमवार की सुबह जानकारी होने पर परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार अनन्या रविवार की रात अपने मां के साथ सोयी थी. इस क्रम में रात में उसे सांप डंस लिया था.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
चैनपुर. कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के बामदा निवासी बिरसू चीक बड़ाइक के 22 वर्षीय पुत्र बसिंद्र चीक बड़ाइक ने रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतक के पिता बिरसू चीक बड़ाइक ने बताया कि बसिंद्र मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था. वह बीते दिनों अपने बड़े पापा के घर बामदा सरनाटोली मेहमानी गया हुआ था, जहां उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची कुरूमगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पंथा गांव में दो घर ध्वस्त, परेशानी
बसिया. प्रखंड में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड के पंथा निवासी सुरेश साहू व बलराम साहू का घर ध्वस्त हो गया. वहीं बलराम साहू का घर दो दिन पूर्व गिर गया था. बाकी बचा घर रविवार की रात को गिर गया. घर के गिरने से उनको रहने में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि घर के गिरने से किसी अनहोनी की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है