गुमला. जिला प्रशासन व अंडमान निकोबार प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले की दो लड़कियों को सुरक्षित रूप से अंडमान निकोबार से रेस्क्यू कर शुक्रवार को गुमला लाया गया. जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में एक किशोरी को उनके परिजन अंडमान ले गये थे, जहां उसे स्थानीय कार्यों में संलग्न कर दिया गया था. दूसरी किशोरी को वर्ष 2024 में पढ़ाई व बेहतर देखभाल का आश्वासन देकर निकोबार ले जाया गया था, जहां उसे एक फैक्ट्री में काम पर लगाया गया. इन दोनों मामलों में बालिकाओं को बाद में अंडमान निकोबार के जिला बाल संरक्षण तंत्र द्वारा संरक्षण में लिया गया तथा उन्हें बालिका गृह में रखा गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, गुमला अमर कुमार द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए संबंधित परिजनों की पहचान की गयी. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों परिवारों की उपस्थिति बाल कल्याण समिति अंडमान निकोबार के समक्ष सुनिश्चित की गयी. सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों किशोरियों को सकुशल गुमला लाया गया. इनमें से 20 वर्षीय युवती को उसके परिवार को सौंप दिया गया. जबकि 15 वर्षीय किशोरी को फिलहाल गुमला के बालिका गृह में रखा गया है. इसके पुनर्वास व काउंसलिंग की प्रक्रिया जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सुनिश्चित की जा रही है. गुमला जिला प्रशासन बच्चों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्रवाई करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है