24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों ने उपायुक्त से भेंट की

स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से शिष्टाचार मुलाकात किया.

प्रतिनिधि, गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से शिष्टाचार मुलाकात किया. इस दौरान एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन व अध्यक्ष हफीजुर रहमान के नेतृत्व में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट रहे गुमला के खिलाड़ियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता सौंपा और उनका स्वागत किया. मौके पर खिलाड़ियों ने शिकायत करते हुए बताया कि स्टेडियम में हैंडबॉल खेल के अभ्यास के लिए पोल लगा हुआ था. लेकिन उक्त पोल को उखाड़कर फेंक दिया गया है. जिससे अभ्यास करने में परेशानी हो रही है. वहीं जुन्नू रैना ने बताया गया कि एकेडमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय हैंडबॉल, साइकिलिंग, साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने खेल का लोहा मनवाया है. एकेडमी के गोल्ड व सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं. जो संसाधन अभाव के बीच स्टेडियम में अपने खेल का अभ्यास करते हैं. लेकिन इन दिनों खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही है. स्टेडियम में हैंडबॉल का पोल जेसीबी से उखाड़ कर कहीं फेंक दिया गया है. यदि पोल दोबारा लगा दिया जाये तो खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सुविधा होगी. जिसपर उपायुक्त ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज मांझी, मोनिका टोप्पो, सिल्वर मेडलिस्ट अरीब आब्दीन, फैसल अंसारी, अनुज मांझी, सद्दाम अंसारी, प्रीति, शिवानी कुमारी, सोनाली कुमारी, अकेबुल अंसारी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel