28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉकडाउन की वजह से अनाज की हो रही थी समस्या, प्रभात खबर की मदद से मिला राशन

लॉकडाउन के बाद गरीबों के ऊपर आयी आफत को देखते हुए लगातार प्रभात खबर लोगों की मदद कर रहा है

गुमला : गुमला में लॉकडाउन के बाद गरीबों के ऊपर आयी आफत को देखते हुए लगातार प्रभात खबर लोगों की मदद कर रहा है. इसी मदद की कड़ी में बुधवार को प्रभात खबर व समाज सेवी रमेश कुमार चीनी के संयुक्त प्रयास से गरीबों के घर तक राशन पहुंचाया गया.

फसिया पंचायत के बरटोली व ढोढरीटोली के लोग अनाज नहीं रहने के कारण परेशानी का रोना रो रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी प्रभात खबर को मिली, तुरंत गांव पहुंचकर चावल, आलू, बिस्किट, दाल पहुंचाया गया. इस गांव के करीब 50 लोगों को मदद की गयी.

साथ ही गांव के दो नि:शक्त व्यक्ति को नकद राशि दी गयी. जिससे इस संकट की घड़ी में उनकी मदद हो सके. मदद मिलने के बाद गांव के लोगों ने प्रभात खबर व रमेश कुमार का आभार प्रकट किया है.

मौके पर रमेश कुमार ने गांव के लोगों को आश्वासन दिए कि जरूरत पड़ने पर और मदद की जाएगी. आप जनता घबराए नहीं. कोई भी परेशानी हो, प्रभात खबर के माध्यम से सूचना दें. हम तुरंत मदद को पहुंच जायेंगे.

मौके पर रामनिवास प्रसाद, बैजनाथ भगत भजिया सहित कई लोग थे. इधर राशन मिलने के बाद ग्रामीण खुश थे. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है. प्रशासन से राशन कार्ड बनवाने की मांग किया है.

प्रभात खबर हेल्पलाइन में आए कॉल

1: गुमला प्रखंड के भरदा गांव के शिशम साहू ने बताया सिर्फ शहर में रहने वाले लोगों को ही राहत कार्य पहुंचाया जा रहे हैं. हमारे गांव में कई गरीब हैं. उन्हें न तो प्रशासन मदद कर रहा है और न ही समाज सेवी. जिससे कई परिवार भुखमरी में रहने को विवश हैं. प्रशासन से अनुरोध है गांव में अनाज बांटने की व्यवस्था करें.

2: घाघरा प्रखंड के इटकिरी गांव में राहगीरों के लिए खिचड़ी भात का प्रबंध किया गया. डीलर देवा उरांव, श्याम साहू, पवन साहू, मुकेश साहू, मोटू साहू, विनोद महली, निमु उरांव, राजू साहू, सानिया, अमित, अनिल ने राहगीरों को भोजन कराया. गरीबों की मदद के लिए यहां गांव के लोग लगे हुए हैं. एक दूसरे की मदद कर रहे हैं

3: गुमला शहर से सटे बम्हनी गांव में चेन्नई से एक महिला आयी हुई है. परंतु उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है. जबकि वह बीमार है. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. परंतु विभाग की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. पूर्व सैनिक सहदेव महतो ने गुमला प्रशासन से महिला के इलाज में मदद करने की मांग की है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel