भरनो. सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो के सभागार में बुधवार को प्रांतीय योजना विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुलाबी देवी व प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया. प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने दादा दादी के स्नेह प्रेम और उनकी शीतल छाया में भैया-बहनों का उत्तरोत्तर विकास करने की प्रेरणा और जीवन में हमेशा उनका सम्मान करने की बात कहीं. मुख्य अतिथि गुलाबी देवी ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. मौके पर मुकेश शाही, संतोष तिवारी, सिदेश्वर साहू, लिविंग केरकेट्टा, पूनम सारंगी, संयुक्ता देवी, महावीर केशरी समेत अन्य मौजूद थे.
स्वास्थ्य क्षेत्र में सहियाओं की भूमिका अहम
घाघरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में सहियाओ की बैठक बीपीएम ज्ञान रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें सिकल सेल जांच पर चर्चा व कार्य के लिए प्रोत्साहित साथ ही जीरो से 40 वर्ष के सभी लोगों की जांच करने का निर्देश दिया गया. सहिया के प्रोत्साहन राशि पर चर्चा, मलेरिया व डायरिया से बचाव व पारा चेक और स्लाइड बनाने के लिए प्रेरित किया गया. हाई रिस्क प्रेगनेंसी सूची व जांच पर जानकारियां दी गयीं. आयरन सिरप छह माह से 59 माह के बच्चों को देने व कार्ड में दर्ज करने का निर्देश दिया गया. पीएलए बैठक व सहिया एप में इंट्री के साथ सभी तरह के कार्य सहिया एप में करने की जानकारी दी गयी. साथ ही कई जानकारी व निर्देश सहियाओं को दिये गये. मौके पर ज्ञान रंजन, सीमा देवी, बबीता देवी, सुषमा किरण किंडो, सुमित्रा देवी, सुनीता तिर्की, सत्यवती देवी, सत्यमणि भगत, जय मुनी देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, विनिता देवी, आरती देवी, बुद्धमनी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है