27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोसय नदी पर पुल नहीं होने से गुमला से कटा दर्जनों गांवों का संपर्क

लोसय नदी पर पुल नहीं होने से गुमला से कटा दर्जनों गांवों का संपर्क

गुमला. गुमला से मात्र 10 किमी दूर कोयनारा गांव के लोसय नदी में पुल नही होने से बारिश के मौसम में दर्जनों गांवों के लोग टापू में रहने को विवश हैं. उक्त नदी से होकर दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है. लेकिन पुल के अभाव में वे जिला मुख्यालय तक सफर नहीं कर सकते हैं. अधिक बारिश होने पर नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है और वे अपने गांव में टापू में कैद हो जाते हैं. उक्त बातें आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू ने कही. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक उक्त नदी में पुल का निर्माण नहीं हो सका है. इससे बरसात के दिनों में कोयनारा, अंबाटोली, बड़कटोली, नदीटोली, जामटोली, चरकाटांगर, कानाटोली, चानेटोली, सेमरटोली, हरदी टोली, कोलांबी, डीपाटोली, फुटकल टोली, गिंडरा गांव के ग्रामीण वर्षा के समय नदी में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है, जिससे सभी गांव गुमला मुख्यालय से कट जाते हैं. कहा कि कितनी बार स्थानीय विधायक, सांसद या अन्य जनप्रतिनिधि को लिखित आवेदन दिया गया. साथ ही कितनी बार गुमला जिला प्रशासन को भी लिखित आवेदन दिया गया, परंतु कोई सुनने वाला नहीं है.

हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

बसिया. थाना क्षेत्र के जगजोर गांव में बुधवार रात करीब आठ बजे अचानक एक हाथी घुस आया. हाथी ने माघो सिंह व मुकुल सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी के गांव में घुसते अफरा-तफरी मच गयी. काफी मशक्कत के बाद भी हाथी भागने का नाम नहीं ले रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. लेकिन वन विभाग के पदाधिकारियों के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने वाहनों की लाइट जला कर हाथी को भगाने में कामयाब हो गये. इसके बाद हाथी भाग कर लोटवा पतराटोली गांव में सोनिया उरांव के घर को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी के अचानक गांव में घुसने व उत्पात मचाने से लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को भगाने की मांग की है. पीड़ित परिवार ने मुआवजा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel