Gumla News | गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. ट्रक में शराब की बोतलों को रुई के बीच छिपा कर ले जाया जा रहा था. रुई हटाने पर बीयर की कई पेटियां निकली. पुलिस ने ट्रक और शराब जब्त करते हुए चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में राजस्थान का बाढ़मेर जिला निवासी 21 वर्षीय अखबर खान और 22 वर्षीय सरीफ खान शामिल हैं.
छापामारी दल गठित कर की गयी कार्रवाई

गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में शराब लोड है, जो गुमला बाईपास से रांची जाने वाली है. इसके बाद गुमला एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और पुग्गु बाईपास के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गुमला बाईपास से रांची की ओर आता हुआ एक ट्रक दिखा. जब पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया, तो चालक तेज रफ्तार से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से पीछा करते हुए ट्रक रोका.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बिहार ले जाया जा रहा था शराब
चालक ने पूछताछ करने पर पहले बताया कि ट्रक में रुई लोड है. इससे संबंधित कागजात मांगने पर न तो कोई कागजात मिले नहीं ही संतोषजनक जबाव. शक होने पर उक्त दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक में रुई के नीचे ट्यूबॉर्ग (TUBORG) और किंगफिशर (KINGFISHER) कंपनी के बीयर की 1020 पेटियां हैं. इसे बिहार ले जाया जा रहा है.
बीयर की कुल 1020 पेटियां जब्त

सभी बीयर की बोतलों पर “FOR SALE IN PUNJAB ONLY” अर्थात “केवल पंजाब में बिक्री के लिये” छपा हुआ था. ट्रक चालक एवं सहयोगी सहित ट्रक को थाना लाकर ट्रक से शराब की पेटियों को उतार कर मिलान करने पर ट्यूबॉर्ग केन की 730 पेटियां और किंगफिशर केन की 290 पेटियां (एक पेटी में 24 पीस केन) मिली. बीयर की कुल 1020 पेटियां जब्त की गयी.
इसे भी पढ़ें
रथ मेला में उमड़ रही भारी भीड़, रोमांचक झूले लोगों को कर रहे आकर्षित
Palamu Crime News: सुबह-सुबह बीच सड़क पर चली गोलियां, एक मजदूर घायल