27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में गुरुवार को हुई रिकॉर्ड 97.7 मिमी बारिश

गुमला जिले में तीन दिनों में हुई 160.7 मिमी बारिश, सब्जी को नुकसान व धान को फायदा

गुमला. गुमला में तीन दिनों में तक लगातार बारिश हुई. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के अनुसार तीन दिनों में गुमला जिले में 160.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसमें 19 जून को रिकॉर्ड 97.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे पहले 17 जून को 23.9 मिलीमीटर व 18 जून को 39.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जून माह में जिस प्रकार बारिश हुई है. खेत में बिचड़ा लगाने व धान रोपने के लिए पर्याप्त बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी जून माह खत्म होने में और 11 दिन बचे हैं. इन 11 दिनों में गुमला में और बारिश होने की संभावना है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार अभी बारिश और होगी. बीच में बारिश रूकेगी. परंतु पुन: एक-दो दिन के बाद बारिश होगी. अगर प्रखंडवार एक से लेकर 18 जून तक की बारिश पर गौर करें, तो 18 दिनों में जारी प्रखंड में सर्वाधिक 153.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि दूसरे स्थान पर डुमरी प्रखंड में 151.6 मिमी व तीसरे स्थान पर चैनपुर प्रखंड में 150.0 मिमी बारिश हुई है. जबकि 18 दिनों में सबसे कम बारिश भरनो प्रखंड में 35.0 मिमी हुई है.

अब कम हो रहा है निम्न दबाव का प्रभाव : कृषि वैज्ञानिक

कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के वरीय कृषि वैज्ञानिक अटल बिहारी तिवारी ने बताया कि गुमला जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जहां सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं. इन तीन दिनों के अंदर गुमला जिले में 160.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि 19 जून को 97.7 मिमी बारिश हुई है. अगर देखा जाये तो जून माह का सामान्य वर्षापात 205.3 मिमी बारिश है. जिसमें एक जून से लेकर 19 जून तक 183.4 मिमी वर्षा हो चुकी है. तीनों दिनों तक बारिश होने के बाद निम्न दबाव का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम पड़ने लगा है. परंतु इस सप्ताह अच्छी बारिश होने की और संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा है कि गुमला जिले में समानता किसान इस बारिश के बाद धान, मक्का, मड़वा, मूंगफली इत्यादि की खेती करना शुरू कर देंगे. साथ ही साथ किसानों द्वारा धान की नर्सरी बड़े पैमाने पर डालना शुरू कर दिया जायेगा. सब्जी के लिए यह बारिश जरूर नुकसान रहा. परंतु धान की खेती के लिए काफी फायदेमंद रहा.

गुमला में तीन दिन बारिश

17 जून 23.9 मिलीमीटर

18 जून 39.1 मिलीमीटर19 जून 97.7 मिलीमीटर

एक से 18 जून तक प्रखंडवार बारिश

प्रखंड बारिश

गुमला 81.3 मिमीरायडीह 69.8 मिमीचैनपुर 150.0 मिमीजारी 153.8 मिमीडुमरी 151.6 मिमीबिशुनपुर 70.8 मिमीघाघरा 56.5 मिमीसिसई 95.0 मिमीभरनो 35.0 मिमीपालकोट 50.0 मिमीबसिया 58.2 मिमीकामडारा 56.4 मिमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel