Gumla Weather News| गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला जिले में अधिक बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गयी है. अभी भी आधी खेती होनी बाकी है. हालांकि, गुमला जिला में रोज की बारिश के बीच खरीफ फसलों की खेतीबारी का काम जोरों पर है. जिले में मक्का, अरहर व मूंगफली जैसे फसलों की खेती काम अंतिम चरम पर है. मक्का के निर्धारित लक्ष्य 8100 हेक्टेयर भूमि के विरूद्ध 7053 हेक्टेयर, अरहर 16000 हेक्टेयर के विरूद्ध 11894 हेक्टेयर व मूंगफली 5000 हेक्टेयर के विरूद्ध 4456 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है. लेकिन, जिले की प्रमुख फसल धान की अभी भी आधी खेती होनी बाकी है.
1.01 लाख हेक्टेयर भूमि पर हो चुकी है खेती
हालांकि, गुमला जिले में हर साल धान आच्छादन का लक्ष्य 1.88 लाख हेक्टेयर भूमि है. लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर से 1.90 लाख हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर धान की खेती होती रही है. इधर, इस साल 1.88 लाख हेक्टेयर की जगह 22 जुलाई तक 54 प्रतिशत यानी 1,01,425 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है. इसमें छींटा विधि से 35,812 हेक्टेयर और रोपा विधि से 65,613 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है.
- मक्का, अरहर व मूंगफली की खेती अंतिम चरण में, धान की अभी भी आधी खेती होनी बाकी
- गुमला जिला में रोज की बारिश के बीच खरीफ फसलों की खेतीबारी का काम जोरों पर है
- धान की 1.88 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 101425 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है
6,115 हेक्टेयर में हुई मड़ुआ की खेती
खरीफ के अन्य फसलों में मड़ुआ आच्छादन के निर्धारित लक्ष्य 10 हजार हेक्टेयर की जगह 6,115 हेक्टेयर, दलहन में उरद 8000 हेक्टेयर की जगह 3,284 हेक्टेयर, मूंग 1,500 हेक्टेयर की जगह 223 हेक्टेयर, अन्य दलहन 2,200 हेक्टेयर के विरुद्ध 372 हेक्टेयर भूमि पर खेती हो चुकी है. इसके अतिरिक्त अभी ज्वार, बाजरा, कुल्थी, तिल, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सरगुजा और अरंडी जैसे फसलों की खेती होनी बाकी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
800 मिमी से भी अधिक हो चुकी है बारिश
इस साल 22 जुलाई 2025 तक जिले भर में कुल 801.9 मिमी बारिश हो चुकी है. जनवरी माह में बारिश नहीं हुई. इसके बाद फरवरी माह में 12.3 मिमी के विरूद्ध 5.8 किमी, मार्च माह में 18.2 मिमी के विरूद्ध 34.8 मिमी, अप्रैल माह में 11.6 मिमी के विरूद्ध 40.1 मिमी, मई माह में 28.3 मिमी के विरूद्ध 92.6 मिमी, जून माह में 205.3 मिमी के विरूद्ध 351.8 मिमी व जुलाई माह में 299.7 मिमी के विरूद्ध 276.8 मिमी बारिश हो चुकी है.
गुमला में सामान्य से अधिक बारिश
जिले में अपेक्षा से भी अधिक हो रही बारिश अब किसानों के लिए चिंता का कारण बन रहा है. पर्याप्त बारिश के बीच किसान खेतों की तैयारी के बाद फसल भी लगा देते थे. लेकिन इस साल अपेक्षा से अधिक बारिश के कारण अभी भी किसानों की आधी आबादी खेतों में फसल नहीं लगा सके हैं. अधिक बारिश के कारण खेतों में लबालब पानी भरा है. किसान उस पानी को निकालने के बाद फसल लगाने की तैयारी करते-करते फिर से बारिश हो जा रही है और खेतों में पानी भर जा रहा है. अधिक बारिश के कारण किसानों को खेतों में तैयार धान बिचड़ा को भी बचाने की चिंता सता रही है.
इसे भी पढ़ें
IMD Alert: झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 20 जिले में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट
रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, साहिबगंज और पाकुड़ में वज्रपात से 8 लोगों की मौत, 6 घायल
जनमन आवास योजना के लिए 3500 रुपए घूस ले रहे थे पंचायत सचिव, एसीबी ने दबोचा
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर, एक-एक फैसला यहां देखें