गुमला. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी गुमला जिला करेगा. प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक व बालिका तथा अंडर-15 में बालक वर्ग के बीच मुकाबले खेले जायेंगे. इसमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिले की जिला स्तरीय विजेता टीमें शामिल होंगी. प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल नीलम आइलीन टोप्पो को संरक्षक नामित कर जिले के डीइओ, डीएसइ एडीपीओ एवं शारीरिक शिक्षा व खेल प्रभाग प्रभारी समेत झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन, फुटबॉल खेल संघ सचिव व जिले के पांच शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की सदस्यता में आयोजन समिति गठित की गयी है. प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) नूर आलम खां ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में एडीपीओ ज्योति खलखो समेत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ व खेल शिक्षक मौजूद थे. बैठक में प्रतियोगिता के सभी मुकाबले खेलने के लिए संत इग्नासियुस व संत पात्रिक स्कूल मैदान का चयन किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संचालन समिति, पुरस्कार समिति, तकनीकी समिति, आवासन समिति, भोजन समिति, चिकित्सा समिति, परिवहन समिति, पंजीयन समिति का गठन करने, खेल के आयोजन में जिला खेल विभाग के समन्वय तथा ओलंपिक संघ व रेफरी एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता के दौरान विधि-व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाने का निर्णय लिया गया. डीएसइ ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी का अपेक्षित सहयोग जरूरी है. कहा कि जिनको जो जिम्मेवारी दी गयी है, वे अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी से करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है