22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला का मजदूर मुंबई से गायब, भुखमरी में जी रहा परिवार, रहने को घर नहीं

गुमला जिले का एक मजदूर मुंबई में रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. उसका मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ बता रहा है. एक महीने से परिजन संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. परंतु संपर्क नहीं हो पा रहा है. मजदूर के गायब होने के बाद पत्नी व तीन बच्चे परेशान हैं. पूरा मामला क्या है. पढ़ें, गुमला से दुर्जय पासवान की रिपोर्ट...

गुमला जिले का एक मजदूर मुंबई में रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. उसका मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ बता रहा है. एक महीने से परिजन संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. परंतु संपर्क नहीं हो पा रहा है. मजदूर के गायब होने के बाद पत्नी व तीन बच्चे परेशान हैं. पूरा मामला क्या है. पढ़ें, गुमला से दुर्जय पासवान की रिपोर्ट…

Also Read: सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव शख्स ने फांसी लगाकर दे दी जान

मजदूर रायडीह प्रखंड के सिलम पंचायत स्थित पाकरटोली गांव का रहने वाला है. मजदूर का नाम अंगनू नगेशिया (42 वर्ष) है. पीड़ित परिवार ने प्रभात खबर को लिखित आवेदन सौंपा है. जिसमें कहा है कि 10 दिसंबर 2019 को अंगनू मजदूरी कर पैसा कमाने के लिए मुंबई गया था. लेकिन अभी तक वह घर नहीं लौटा है.

अंगनू की पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं. ये लोग गरीब हैं. किसी प्रकार इनकी जीविका चलती है. पति मुंबई गया है. परंतु गायब हो गया. इधर, उसके परिवार के सदस्य संकट में जी रहे हैं. खाने पीने की समस्या है. सरकार व प्रशासन द्वारा इतने परिवार की जीविका के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.

घर के नाम पर अंगनू के पास केवल एक झोपड़ी है. जहां पत्नी झरियो देवी अपने बच्चों के साथ रह रही है. राशन कार्ड भी नहीं बना है. परिवार के लोगों ने अंगनू को खोजने की गुहार लगायी है. मोबाइल नंबर भी जारी किया है. ताकि किसी को मिलने पर उससे संपर्क किया जा सके. मोबाइल नंबर 9304667205 है. व्हाटसअप नंबर 9939919878 है.

भुखमरी में जी रहा परिवार

सिलम पंचायत के श्रवण सिंह ने पीड़ित परिवार की समस्या की जानकारी ली. श्रवण ने बताया कि अंगनू का परिवार भुखमरी में जी रहा है. पति के भरोसे घर का चूल्हा जलता था. परंतु पति के गायब होने से पत्नी भी हताश हो गयी है. अभी गांव में कोई काम भी नहीं है. जिससे झरियो देवी अपने बच्चों को लेकर परेशान है. अंगनू जब मुंबई गया था तो हर रोज फोन कर अपने घर का हालचाल लेता था. परंतु इधर, कई दिनों से उसका फोन बंद है. वह मुंबई में कहां गायब हो गया. किसी को पता नहीं चल रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel