सिसई. झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले शुक्रवार को सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अन्य समस्याओं को लेकर सैकड़ों किसानों ने घेराव किया. इससे पहले थाना रोड स्थित सरना स्थल पर विभिन्न गांवों से आए किसानों ने एकत्र होकर जुलूस निकाला, जो प्रखंड कार्यालय गेट पर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में अब नहीं सहेंगे भ्रष्टाचार, ब्लॉक में धांधली नहीं चलेगी, बीडीओ-सीओ होश में आओ जैसे नारे गूंज रहे थे. सभा का नेतृत्व कर रहे झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य मधुवा कच्छप ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज समेत कई कार्यों के लिए जनता को वर्षों चक्कर काटना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं में भारी कमीशनखोरी हो रही है, जिससे योजनाएं समय से पहले फेल हो रही हैं. पेंशन योजना, पशुधन वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, भूमि ऑनलाइन त्रुटियों का समाधान जैसे कार्यों में लापरवाही आम बात हो गयी है. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. 11 सूत्री मांग पत्र में ओलावृष्टि और हाथी क्षति मुआवजा भुगतान, 15 जून तक बीज-खाद वितरण, खाली पदों पर उपचुनाव, राशन कार्ड सुधार, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, केवाईसी, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग की गयी. मौके पर झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुजीत सिंह, सिसई प्रखंड अध्यक्ष तुरिया उरांव, मीला कुजूर, लखवा उरांव, अवतार किंडो, पूनम उरांव, शीला राणा भगत, गजेंद्र उरांव, अनिल उरांव, शंकर उरांव, सुखो टाना भगत, अयता उरांव, रवि उरांव, बिरसा उरांव, रोहित उरांव, देवेंद्र राम, बिंदेश्वर उरांव समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है