गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह गुमला की महिला संगठन के सदस्यों की नरसेवा का संकल्प रथ रविवार को सिलम स्थित वृद्धाश्रम व नारी निकेतन पहुंचा. जहां संगठन की महिलाओं ने वहां रह रहे 24 महिला बुजुर्गों व 15 वरिष्ठ पुरुषों के बीच नये वस्त्र का वितरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत अघोरेश्वर महाप्रभु व परम पूज्य गुरुदेव की पूजा अर्चना के साथ किया गया. संगठन की नीता हरितिमा ने समूह के कार्यक्रमों व उद्देश्यों के विषय में विस्तार से बताते हुए बुजुर्गों का हौसला अफजायी किया. उन्होंने वरिष्ठजनों को पूजनीय बतलाते हुए उन्हें चिंता मुक्त रहने की सलाह दी. साथ ही अपने स्वास्थ्य एवं दिनचर्या के प्रति सदैव सजग रहने की नसीहत भी दी. संगठन की हेमलता यादव ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके कुशल भविष्य की कामना की. मौके पर क्षमा गुप्ता, गायत्री महापात्र, तनुजा महापात्र, रुक्मणी सिंह, लक्ष्मी कुमारी दास, मधु सिन्हा, मीरा विश्वकर्मा, विमला महापात्र, मांडवी रानी, सुषमा महापात्र, अदिति सारंगी, मंजू दास, अनीता गुप्ता, कांता गुप्ता, अनु देवी, अनीशा गुप्ता सहित कई महिला सदस्य मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है