27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनाथ व असहाय बच्चों को चिह्नित करना है : सचिव

अनाथ व असहाय बच्चों को चिह्नित करना है : सचिव

गुमला. झालसा के कैलेंडर के अनुसार व डीएलएसए अध्यक्ष सह पीडीजे ध्रुव चंद्र मिश्रा के निर्देश पर डीएलएसए सचिव राम कुमार लाल गुप्ता की अध्यक्षता में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सचिव ने साथी समिति के संबंध में विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश दिये. सचिव ने कहा कि यह साथी अभियान के तहत अनाथ व असहाय निराश्रय बच्चों को चिह्नित करना है तथा उनका चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाना है. साथ ही उन्हें सरकारी लाभ से जोड़ना है. जिसमें सदस्य अधिवक्ता है, वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि कहीं भी बाल विवाह जैसी घटना हो रही हो, तो उसकी सूचना तुरंत डालसा को देंगे. सभी पीएलवी को यह निर्देश दिया गया कि वे सभी अपने क्षेत्र में बाल विवाह, शोषित, पीड़ित बच्चे अगर क्षेत्र में मिलते हैं, तो वह तुरंत डालसा के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका आधार कार्ड बनवा कर उनको सरकारी लाभ से जोड़ा जा सकेगा. इस कार्य के लिए एनजीओ व आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का भी सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर 25 मई तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 26 मई से 26 जून तक सर्वे का कार्य किया जायेगा तथा 27 जून से पांच अगस्त तक आधार रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel