चैनपुर. चैनपुर प्रखंड स्थित संत अन्ना इंटर कॉलेज चैनपुर व संत अन्ना उवि चैनपुर के इंटर के कला व विज्ञान संकाय एवं मैट्रिक के स्कूल टॉपर छात्रों को मुकुट पहना कर व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड के रिटायर सैनिक जेम्स रोजारियो तिग्गा ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जेम्स रोजारियो तिग्गा ने कहा कि संत अन्ना बालिका उवि अपने उत्कृष्ट परीक्षाफलों के लिए विख्यात है. यहां की बालिकाएं स्कूल टॉपर ही नहीं जिला टॉपर भी रह चुकी हैं, जो गर्व की बात है. शिक्षा, अनुशासन, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सभी क्षेत्र में विख्यात है. इंटर कला की विद्यालय की टॉपर अक्षरा गुप्ता को राज मुकुट पहना कर, पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस तरह सानिया खातून, जसिंता मिंज, विज्ञान संकाय की टॉपर खुशबू कुमारी, दीपिका तिर्की को सम्मानित किया गया. वहीं उवि के विद्यालय टॉपर नैना कुमारी व महविस परवीन को सम्मानित किया गया. इसके बाद सिस्टर सुशीला ने मुख्य अतिथि को शॉल व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. संचालन विद्यालय की हिंदी शिक्षिका माधुरी कुजूर ने किया. मौके पर शिक्षिका हेल्मा डुंगडुंग, माधुरी कुजूर, दिनेश नाग, प्रदीप तिर्की, सिस्टर मिलिता खेस, सिस्टर रोशनी किंडो, सिस्टर प्रमिला किंडो, शिक्षक रवि आनंद टोप्पो, अनुज कुजूर, अमला एक्का, अंजू शिला, मेरी एक्का, संजोनी एक्का मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है