गुमला. सदर प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उवि मुरकुंडा में गुरुवार को नशापान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, डीइओ कविता खलखो, गुमला जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने बच्चों के बीच नशापान को लेकर होनेवाली परेशानी पर जानकारी दी. एसडीपीओ सुरेश यादव ने कहा कि नशापान समाज के विकास में बड़ा बाधक है. पूर्व में हड़िया को लोग पूजा पाठ और त्योहार में उपयोग करते थे. लेकिन उसको समाज गलत तरीके से ले रहा है. अब खुलेआम हड़िया व चुलिया शराब बेची जा रही है, जो गलत है. अब छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं. नशा के कारण अपराध में डूब रहे हैं. चोरी व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हमलोगों को इससे बचना होगा. बच्चों को पढ़ाई और अपने भविष्य को बनाने में ध्यान देना है. बेहतर समाज और देश गढ़ने में अपना सहयोग दें. डीइओ कविता खलखो ने कहा आप पढ़ने वाले बच्चे हैं. सरकार सभी सुविधाएं दे रही हैं. स्वयं सोचने समझने की शक्ति है. आप स्वयं का भविष्य बनायें. जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, यहां शिक्षा की बात होनी चाहिए. लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि हम नशापान से बचने की बात कर रहे हैं. नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है. अंधविश्वास के कारण डायन बिसाही जैसी घटना को अंजाम देते हैं, जो समाज को प्रभावित करता है. मौके पर एचएम नीतू खलखो, उपमुखिया शिव दयाल साहू, फकीर चंद भगत, पंकज साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है