रायडीह. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की संयुक्त बैठक रायडीह प्रखंड के कांसीर पंचायत स्थित जादी गांव में रामदेव बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. विभाग संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि आज हिंदुओं को संगठित रहने की जरूरत है व लड़कियों को लव जिहाद से बचना है. अपने धर्म ग्रंथों को पढ़ने व मंदिरों को बचाने की जरूरत है. आज गलत लोग अपना वेश बदल-बदल कर सभी जगह घूम रहे हैं. इसलिए उनको पहचानने और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे. हिंदुओं को गौ सेवा करनी चाहिए और हर घर में एक गाय होनी चाहिए. प्रचार प्रसार प्रमुख अमित कुमार ने कहा है कि हिंदुओं की ख्याति व हिंदुस्तान की प्रगति से पूरा विश्व आश्चर्यचकित है. इसलिए बार-बार जानबूझ कर विधर्मी अपना निशाना हिंदू समाज को बनाता है. जिला सत्संग प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि आज के समय में लोग पूजा पाठ नहीं करते हैं. कोई मंदिर नहीं जाता है. माथे में तिलक लगाने से डरता है. हिंदुओं की पहचान को मिटाने का खेल चल रहा है. बैठक में उपखंड समिति का गठन किया गया, जिसमें कमल महतो को विहिप अध्यक्ष, कृष्णा बड़ाइक विहिप उपाध्यक्ष, जयपाल महतो विहिप मंत्री, जगरनाथ बड़ाइक सत्संग प्रमुख, बजरंग दल संयोजक संदीप मुंडा, ललकू महतो और महावीर मुंडा बजरंग दल सह संयोजक, ललिता कुमारी दुर्गावाहिनी संयोजिका, अंजनी कुमारी दुर्गावाहिनी सह संयोजिका, रीतू कुमारी मातृ शक्ति प्रमुख, सुगंती देवी को सह प्रमुख का दायित्व दिया गया. मौके पर अरुण पांडा, रामदेव बड़ाइक, जयपाल महतो, रूपेश बड़ाइक, मुकेश सिंह, अमित कुमार, अशोक सिंह, अरुण पांडा, अक्षय कुमार, सुरेंद्र मुंडा, विनोद सिंह, अनीता देवी, उर्मिला देवी, कुटी देवी, राधा देवी, सुमित्रा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है