पति ने एसपी को आवेदन सौंप पत्नी को मुक्त कराने व अपहरण करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की है गुमला. भरनो प्रखंड के डोंबा अंबोवा गांव की दो बच्चों की मां का अपहरण करने व बंधक बना कर रखने का मामला सामने आया है. यह शिकायत महिला के पति परदेशी उरांव ने पुलिस से की है. इस संबंध में परदेशी उरांव ने गुमला एसपी को लिखित आवेदन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने अपनी पत्नी को मुक्त कराने व अपहरण करने वाले युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि महिला का अपहरण हुआ है या नहीं और उसे बंधक बनाया गया है या नहीं. यह पुलिसिया जांच का विषय है. ऐसे पुलिस की माने, तो महिला के गायब होने का सनहा दर्ज थाना में कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. इधर, परदेशी उरांव ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी पत्नी का नाम सरस्वती उरांव है. उसका एक 12 वर्ष का पुत्र व छह वर्ष की पुत्री है. लोहरदगा जिले के दुधनाथ उरांव के मोबाइल से उसकी पत्नी की बात होती थी. इस का फायदा उठा कर दुधनाथ ने सरस्वती उरांव का 28 जून 2025 को अपहरण कर लिया और बंधक बना कर रखे हुए है. जब से पत्नी गायब हुई है, उसका मोबाइल नंबर बंद है. जबकि दुधनाथ उरांव से संपर्क करने पर केस नहीं करने साथ ही मुझे व मेरी पत्नी को गोली मारने की भी धमकी दी है. परदेशी उरांव ने एसपी से मदद की गुहार लगायी है. इस मामले थानेदार कंचन प्रजापति ने बताया कि डोंबा अंबोवा गांव के परदेशी उरांव ने भरनो थाना में 18 जुलाई को अपनी पत्नी की गुमशुदगी का आवेदन दिया था. इसमें सनहा दर्ज किया गया है और उसकी पत्नी की खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है