22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: गुमला में देर रात भीषण सड़क हादसा, समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से बुझे 3 घरों के चिराग

Road Accident In Gumla: गुमला में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.

Road Accident : गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के बसिया मोड़ में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बुधवार की रात दो बजे हुई जब ये लोग कार से शादी समारोह अटेंड कर वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि खड़ी बीड़ी पत्ता गाड़ी को पीछे से कार ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सभी मृतक पिस्का मोड़ हेशल देवी मंडप रोड का रहने वाला है. मृतकों में प्रवीण कुमार, रतन घोष और पवन साहू हैं. जबकि विश्वजीत घोष और असीम घोष गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद रांची और सिमडेगा में मातम है.

शादी अटेंड कर वापस रांची लौट रहे थे, तब हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक सभी लोग कार में सवार होकर रांची से सिमडेगा गए थे. शादी समारोह में सम्मलित होकर सभी पांच लोग जब वापस रांची आ रहे थे तभी कार ने बसिया के पास खड़ी एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर की तिव्रता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक 3 लोगों की मौत हो गई थी.

रात में फोन करने के बावजूद नहीं पहुंचा एंबुलेंस

जब यह हादसा हुआ उसके तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. लोग एंबुलेंस की इंतजार करते रहे, लेकिन घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची. यहां तक की ग्रामीणों ने अस्पताल को भी जानाकारी दी इसके बाद भी रात को अस्पताल की ओर से कोई मदद नहीं मिली. जब इंतजार लंबा हो गया तब जाकर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को अस्पताल में इलाज शुरू हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीन लोगों की जान जा चुकी थी. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर गुरुवार की सुबह सभी मृतकों को बसिया से गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है.

Also Read: कांग्रेस कोटे से इन 4 विधायकों को हेमंत सोरेन कैबिनेट में मिलेगी जगह, RJD से कौन लेगा मंत्री पद की शपथ ?

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel