27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

House Collapse in Palkot: गुमला के पालकोट में लगातार बारिश से घर ध्वस्त, 1 की मौत

House Collapse in Palkot: गुमला जिले में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कच्चे मकानों में रहने वाले लोग परेशान हैं. पालकोट में लगातार बारिश से कई लोगों के घर ध्वस्त हो गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है. जिन लोगों के मकान गिरे हैं, उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बीडीओ सह अंचल अधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, वे मुआवजे के लिए आवेदन करें.

House Collapse in Palkot: गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में लगातार बारिश से एक ग्रामीण का घर ध्वस्त हो गया. इसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया पंचायत के भुजी टोली गांव निवासी रोपना खड़िया (58) अपने घर में सोया था. तभी शनिवार सुबह लगभग 4 बजे तेज बारिश में मकान धवस्त हो गया और वह उसके नीचे दब गया.

ग्रामीणों ने रोपना खड़िया को मलबे से निकाला

सुबह ग्रामीणों के सहयोग से रोपना खड़िया को ध्वस्त हुए मकान के मलबे से निकाला गया. टेंगरिया पंचायत मुखिया कमला देवी ने पालकोट पुलिस को इसकी सूचना दी. पालकोट थाना के एएसआई प्रमोद कुमार सस्शत्र बल के साथ भुजी टोली गांव पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

फिरू चीक बड़ाई का भी मकान हो गया ध्वस्त

आलावा टेंगरिया खास टोला के किशोर प्रसाद, अभिमन्यू प्रसाद और टेंगरिया गढ़ बगीचा टोली के फिरू चीक बड़ाईक का भी मकान धवस्त हो गया. इसमें एक बछड़ा घायल हो गया है. घर में रखे चावल, दाल व अन्य सामान को भारी नुकसान हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीडीओ बोले- मुआवजा के लिए करें आवेदन

फिरू चीक बड़ाईक ने बताया कि लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. सभी लोग प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उधर, पालकोट बीडीओ सह सीओ बिजय उरांव ने कहा कि सभी लोग जिनका मकान, मवेशी और मकान में रखी सामग्री बारिश से नष्ट हुई है, अंचल में आवेदन दें. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजा का प्रवधान है. जांच के बाद उचित कदम उठाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे

जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर

झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel