23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगें पूरी नहीं होने पर 20 मई को आंदोलन छेड़ेंगे : मुरारी

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला की बैठक रविवार को कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

प्रतिनिधि, गुमला झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला की बैठक रविवार को कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य भर के अनुबंध, मानदेय, दैनिक मजदूरी, सेवा आधारित एवं संविदा कर्मी 20 मई 2025 को महाआंदोलन करेंगे. आंदोलन के दौरान राजधानी रांची से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में जोरदार प्रदर्शन, धरना और घेराव किया जायेगा. महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव को भेजे जाने वाले ज्ञापन में 20 सूत्री मांग किया एवं राज्य के विभिन्न विभागों में वर्षों से कार्यरत हजारों कर्मचारी अब भी अस्थायी और शोषण पूर्ण स्थितियों में कार्य कर रहे हैं. न उन्हें न्यूनतम वेतन मिल रहा है न भविष्य की सुरक्षा. जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है. यदि सरकार 20 मई तक अनुबंध कर्मियों की मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो यह आंदोलन व्यापक और निर्णायक रूप लेगा. कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर भूषण कुमार, जितेंद्र महतो, ललन कुमार शाह, लोथे उरांव, सहदेव उरांव, अशोक कुमार पंडित, गंगा सागर ठाकुर, सीताराम साहू, सुधांशु भूषण मिश्रा, फुलझड़ी भगत, मनोरंजन कुमार, महेंद्र चौरसिया, अजय कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel