घाघरा. प्रखंड के खपिया चेगरी गांव में पेयजल संकट ने ग्रामीणों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गांव के 35 परिवारों को पीने के पानी के लिए प्रतिदिन एक किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं नहाने व अन्य घरेलू कार्यों के लिए ग्रामीणों को कोयल नदी का सहारा लेना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. एक वर्ष पूर्व गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से सोलर जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा स्ट्रक्चर बना कर काम बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीण निराश है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से जलमीनार को जल्द चालू कराने की मांग की है, ताकि उन्हें पेयजल संकट से छुटकारा मिल सके. इस मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रजनीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि अधूरी पड़ी सोलर जलमीनार को शीघ्र पूरा कराया जायेगा. मौके पर नीलम उरांव, सोमारी देवी, झीबी उरांव, मंटू उरांव, महेश्वर चीक बड़ाइक, संजय उरांव, बुधू उरांव समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है