कामडारा. थाना क्षेत्र के गरई गांव निवासी लखन लाल नाग ने अपनी ससुराल वालों के विरुद्ध मारपीट करने व पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए कामडारा थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2015 में मेरी शादी खूंटी जिले के गांव दरला के एक युवती से हुई है. शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था. उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन इस बीच कुछ दिनों से उसकी पत्नी का व्यवहार व रहन-सहन भी बदलने लगा. छोटे-छोटे झगड़े पर वह अपने मायके वालों को बुला कर मेरे साथ मारपीट करवाती थी. वहीं मोबाइल पर दूसरे अन्य युवकों से बातचीत व अश्लील चैटिंग करती थी. इसका विरोध करने पर दो दिन पूर्व उसने अपने मायके वालों को फोन कर बुलाया. तीन गाड़ियों में पत्नी के मायके वाले सवार होकर आये और उसके बाद मेरे पिता राधेश्याम नाग व मुझे मारपीट करते हुए गाड़ी में जबरन उठा कर खूंटी जिले के गांव दरला ले गये और वहां पर ले जाकर मारपीट की. इसके बाद मोबाइल भी छीन कर रख लिया गया. इस निमित्त उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.
निर्मल महतो का शहादत दिवस आठ को
गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा गुमला जिला समिति द्वारा शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस आठ अगस्त को सिसई पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में गोष्ठी सह जतरा का आयोजन 11 बजे से होगा. यह जानकारी महासचिव जोसेफ आभास मिंज ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है