गुमला. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर जिलों से आयी जागृति सेवा संस्थान की 12 सदस्यीय टीम ने झारखंड के गुमला जिले का क्षेत्रीय भ्रमण किया. टीम में शामिल आठ ग्रामीण महिला उद्यमी, जो पूर्वांचल क्षेत्र में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट और कॉमन सर्विस सेंटर सेवा प्रदाता के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पालकोट प्रखंड की बीसी निशा देवी से मुलाकात की. निशा देवी द्वारा वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से टीम ने प्रेरणा ली. वर्तमान में निशा देवी 35000 रुपये तक मासिक आय अर्जित कर रही हैं. भ्रमण के दौरान टीम ने आरसेटी गुमला में आयोजित एक विशेष कार्यशाला में भाग लिया, जहां गुमला जिले की चार महिला बीसी गोसिया शबनम, प्रियंका देवी, सावित्री कुमारी व कविता देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए एलडीएम गुमला व आरसेटी निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. टीम ने गुमला रागी मिशन का भी दौरा किया और बीओडी दीदियों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की. साथ ही गुमला हाट में महिला उद्यमियों द्वारा बनाये गये उत्पादों को देख कर टीम ने पूर्वांचल में भी ऐसी पहल की शुरुआत की इच्छा जतायी. इस अवसर पर शैलेंद्र जारिका, पवन कुमार, निपुण कुमार, संदीप कुमार, रमेश कुमार (स्टेट कोऑर्डिनेटर), एकांश सोमानी और नीति आयोग के वित्तीय समावेशन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है