पालकोट. प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख सोनी लकड़ी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड की 14 पंचायतों के पंसस शामिल होकर अपने मद व सरकार द्वारा पंचायत समिति सदस्य द्वारा योजनाओं को अपने अपने पंचायत में जनहित को देखते हुए कार्य करने का निर्देश बीडीओ विजय उरांव द्वारा दिया गया. बीडीओ विजय उरांव ने बताया कि झिकिरिमा पंचायत के सुंदरपुर गांव में एयरटेल का टावर लगाने के लिए स्वीकृति हो गयी है. इसमें योग्य व सुविधा जनक जमीन तलाशते हुए रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में आगामी योजनाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. उपप्रमुख सिकंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्त हुई. मौके पर बीपीआरओ राम लखन सिंह यादव, जेइ सुदामा यादव, प्रखंड समन्वयक सतीश कुमार आदि मौजूद थे.
छह मवेशी लदे वाहन जब्त, तस्कर फरार
घाघरा. घाघरा पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से छह मवेशी जब्त किया हैं. पुलिस को देखते तस्कर वाहन छोड़ कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार घाघरा पुलिस शनिवार की अहले सुबह पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान चपका के समीप एक खड़ी स्कॉर्पियो (जेएच-05 एए-1171) के समीप कुछ लोग दिखे. जब सामने जाकर पुलिस ने पूछताछ करने के लिए गाड़ी रोकी, तो पुलिस को देख कर तस्कर घबरा गये और गाड़ी सड़क के किनारे छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो वाहन में क्रूरता पूर्वक छह मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा पाया. पुलिस ने सभी मवेशियों को वाहन से उतार कर थाना ले आयी और उनकी देखभाल की जा रही है. स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि गश्ती के दौरान क्रूरतापूर्ण तरीके से मवेशी लदा स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है. वाहन चालक व वाहन मालिक दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है