गुमला. गुमला जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जिले के सभी नदियां उफान पर हैं. डैम भी बारिश के पानी से भर गया है. तालाब, कुआं, नहर में भी पानी भर गया है. ऐसे में गुमला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गहरे पानी में न जायें. इससे जान-माल की क्षति हो सकती है. इस संबंध में गुमला प्रशासन ने कई जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाया है. इसमें लिखा हुआ है. यहां पानी गहरा हो सकता है. कृपया पानी में न उतरें. नदियों में नहाने के समय सावधानी बरतें. गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि गहरे पानी में अभी जाने से बचें. इधर गुमला के कई स्कूलों में भी एचएम द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया है. साथ ही छात्रों से नदी, नाला, तालाब, कुआं, डैम के पास इस बारिश में नहीं जाने के लिए कहा है. संत पात्रिक उवि गुमला के एचएम फादर नबोर ने स्कूल के प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों से कहा है कि अभी बारिश का समय है. ऐसे में सभी बच्चे नदी, तालाब से दूर रहेंगे. साथ ही बारिश के वक्त पेड़ व खेत के समीप नहीं रहने की अपील की गयी है. बता दें कि अभी रथयात्रा मेले के दिन नागफेनी नदी के किनारे नहाने के दौरान एक छात्रा की मौत हो गयी थी. साथ ही दूसरे जिलों के अलावा गुमला में कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसलिए बारिश के वक्त सावधानी बरतने के अलावा नदियों से दूर रहने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है