चैनपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सर्वर पिछले कई दिनों से ठप पड़ा है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पहुंच रहे किसानों को बिना काम कराये वापस लौटना पड़ रहा है. अपनी खेतीबारी छोड़ कर सीएससी केंद्रों के चक्कर काट रहे किसान अब सरकार से जल्द समाधान की गुहार लगा रहे हैं. देशभर में इस समय खरीफ फसलों की बुआई का सीजन चल रहा है. किसान अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए सीएससी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. हालांकि सर्वर की खराबी के कारण पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. इससे न केवल किसानों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से लगातार सीएससी प्रज्ञा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिल रहा है कि सर्वर काम नहीं कर रहा है. डिंपल रौतिया ने बताया कि हमें अपनी फसल की बीमा के लिए खेती का काम छोड़ कर यहां आना पड़ता है. लेकिन जब काम नहीं होता, तो बहुत निराशा होती है. सीएससी वीएलइ ने भी सर्वर की धीमी गति व लगातार ठप होने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि वे किसानों की मदद करना चाहते हैं. लेकिन तकनीकी खामियां से वे भी मजबूर हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है