गुमला. कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में इंटरमीडिएट के शिक्षकों के वेतन के भुगतान को लेकर तत्कालीन इंटरमीडिएट शिक्षकों द्वारा केओ कॉलेज गुमला के प्रभारी प्राचार्य डॉ सतीश गुप्ता से मुलाकात कर वेतन भुगतान की मांग की. शिक्षकों ने कहा है कि प्राचार्य द्वारा रांची यूनिवर्सिटी से परमिशन लेने की बात कर फिर से वेतन भुगतान की मांग को टाल दिया. जबकि यह विषय जैक से संबंधित है. जैक ने इस विषय को कॉलेज स्तर का मामला बता कर पत्र जारी किया है. पूर्व शिक्षक लंबे समय से वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं. ज्ञात हो कि केओ कॉलेज गुमला में इंटर की पढ़ाई को बंद करने व पैसों का मामला काफी सुर्खियों में आया था. छात्र आंदोलन भी हुआ था, जिस पर जिला प्रशासन ने जांच बैठायी थी. लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. वेतन का मामला वर्ष 2020-2021 का है. जब वर्तमान प्रभारी प्राचार्य सतीश गुप्ता कॉलेज में बर्सर थे. तब उन्होंने भारत सरकार की गाइडलाइन को न मानने व और इस विषय पर कोई पत्र नहीं मिलने की बात कर वेतन भुगतान नहीं किया था. कोरोना महामारी के दौरान जहां पूरे देश में शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने में लगे रहे. वहीं झारखंड के इंटरमीडिएट कॉलेजों में कार्यरत अनेक शिक्षकों को आज तक उनके उस कठिन समय के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि उस दौरान केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था. झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से कहा गया कि यह मामला संबंधित कॉलेज के स्तर का है. वेतन भुगतान की जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज प्रशासन की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है