24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में युवा कांग्रेस चुनाव से बढ़ेगी युवाओं की भागीदारी : गौरव

झारखंड में युवा कांग्रेस चुनाव से बढ़ेगी युवाओं की भागीदारी : गौरव

गुमला. भारतीय युवा कांग्रेस झारखंड में ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव कराने जा रही है. इसको लेकर चुनाव के पीआरओ विपिन नेगी और युवा कांग्रेस के दक्षिणी छोटानागपुर चुनाव प्रभारी गौरव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. गौरव शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में नेता चुनो, नेता बनो अभियान के तहत युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर दिया जा रहा है. यह देश का पहला राजनीतिक संगठन है, जो पारदर्शी व निष्पक्ष आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से योग्य नेतृत्व को सामने लाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस चुनावी प्रक्रिया का उद्देश्य ईमानदार, कर्मठ व समर्पित युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है. चुनाव के लिए सदस्यता व नामांकन प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो चुकी है. नामांकन 28 जून से तीन जुलाई तक चलेगा, जबकि आपत्तियां 28 जून से 5 जुलाई तक दर्ज करायी जा सकती हैं. नामांकन की अंतिम पुष्टि नौ जुलाई को होगी. पीआरओ विपिन नेगी ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके लिए जन्म तिथि 28 जून 1990 से 27 जून 2007 के बीच निर्धारित की गयी है. साथ ही इंडियन यूथ कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्य है. आवेदन और विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाना होगा. उन्होंने कहा कि देश में किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक इस तरह के आंतरिक चुनाव नहीं कराये हैं. यह कदम राहुल गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक बदलाव की ओर संकेत करता है, जहां नेता अब नामांकित नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने जायेंगे. चुनाव की निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जोनल स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर्स की टीम बनायी गयी है. साथ ही युवाओं को चुनावी प्रक्रिया, नामांकन और संगठन में पदों के लिए चुनाव लड़ने संबंधी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, महासचिव फिरोज आलम, इकरामुल हक, जिला चेयरमैन सह मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन अख्तर, निलेश उरांव, जय सिंह, रोहित एक्का, बिष्णु बड़ाइक, उज्जवल सिन्हा, साबिर अली, कृष्णा उरांव, ऋषि साहू, सुशील उरांव और शादाब आलम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel