23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार

JJMP News: झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके एक साथी को भी पकड़ा गया है. इसका नाम छोटू नायक है. दोनों उग्रवादियों के पास से हथियार, गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. दोनों उग्रवादियों को तांती गांव के जंगल से गिरफ्तार किया गया है.

JJMP News| गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला पुलिस को झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया और उसके साथी छोटू नायक को गिरफ्तार कर लिया है. डुमरी थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी प्रवीण एक्का (28) और उसके साथी पुटरूंगी निवासी छोटू नायक (27) के पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक मैगजीन, 5 गोलियां और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

तांती गांव के जंगल से हुई उग्रवादियों की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने मंगलवार को समाहरणालय चंडाली स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सूचना मिली कि तांती गांव के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का कमांडर क्रियावादी प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील है. किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

  • पुलिस ने दोनों गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक मैगजीन, 5 गोलियां और 2 मोबाइल फोन जब्त किये
  • प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया का गिरोह घाघरा और बिशुनपुर थाना तथा वहां से सटे लोहरदगा जिला के क्षेत्र में सक्रिय था

एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन

एसपी ने बताया कि उक्त सूचना के सत्यापन और आगे की कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार, पुअनि मनोज कुमार, नक्सल शाखा के मोहम्मद जहांगीर, डुमरी थाना के सअनि रवींद्र भारती, अभियान शाखा के आरक्षी 32 नीरज तिवारी व डुमरी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को देख जंगल की ओर भागे उग्रवादी, खदेड़कर पकड़ा

एसपी ने बताया कि सूचना का सन्हा दर्ज करते हुए छापेमारी दल ग्राम तांती के जंगल में पहुंचा. इस दल ने कुछ लोगों को गांव के सामने वाले जंगल में देखा. पुलिस को अपनी ओर आता देख वे सभी जंगल की ओर भागने लगे. छापामारी दल ने घेराबंदी करते हुए खदेड़कर 2 लोगों को पकड़ा. इनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया पिता स्वर्गीय अमरूस एक्का ग्राम सिरसी बताया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम छोटू नायक पिता ननका नायक ग्राम पुटरूंगी बताया.

JJMP News: तलाशी लेने पर दोनों के पास मिला हथियार

एसपी ने बताया कि दोनों की तलाशी लेने पर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 3 गोली और एक मोबाइल फोन तथा छोटू नायक के पास से एक सिक्सर, 2 गोलियां और एक मोबाइल मिला. एसपी ने बताया कि दोनों के पास से मिले अग्नेयास्त्र से संबंधित कोई कागजात उनके पास नहीं थे. एसपी ने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति के अग्नेयास्त्र व गोली रखना और प्रयोग करना संज्ञेय अपराध है. इस अपराध में दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

17 सीएलए एक्ट का मामला है दर्ज

एसपी ने बताया कि प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के विरुद्ध बिशुनपुर थाने में 26 जून 2025 को कांड संख्या 23/25, धारा-25(1-ए)/23/25 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट का मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया का गिरोह घाघरा व बिशुनपुर थाना तथा वहां से सटे लोहरदगा जिले के क्षेत्र में सक्रिय था. बहुत जल्द ही इस क्षेत्र से उग्रवाद का सफाया किया जायेगा. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

बिहार में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की जांच के लिए झारखंड कांग्रेस ने पूर्णिया भेजी टीम

Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?

Shravani Mela Spl Trains: रांची रेल मंडल से चलेंगी 4 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, ये है रूट और टाइम-टेबल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel