JJMP News | गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिलते-मिलते रह गयी. केवल कुछ मिनट देर होने के कारण जेजेएमपी का सुप्रीमो रविंद्र यादव अपने 9-10 साथियों के साथ भाग निकला. जेजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादी घाघरा थाना के चूल्हापानी व सलामी गांव के समीप घने जंगल में कैंप बनाकर आराम कर रहे थे. इसी बीच गुमला पुलिस व झारखंड जगुवार के जवान वहां पहुंच गयी, लेकिन दूर से ही पुलिस को आता देख रविंद्र यादव अपने दस्ते के साथ मौके से भाग निकला.
पुलिस ने ध्वस्त किया मिनी कैंप
जल्दबाजी में भागने के क्रम में उग्रवादी कैंप में ही खाने-पीने व कई दैनिक उपयोग की जरूरत के सामानों को छोड़ गये. पुलिस जब पहुंची, तो कैंप से सभी उग्रवादी भाग चुके थे. उग्रवादियों के कैंप से पुलिस ने खाने-पीने के सामान के अलावा हेलमेट, बैग, पिठू, छाता, खाना बनाने के बर्तन, जंगली रास्ते में चलने वाला चप्पल सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. उग्रवादियों ने बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक का छोटा घर यहां बनाया था. पुलिस ने इस मिनी कैंप को ध्वस्त कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कैंप तक पहुंचने में हुई एक मिनट की देरी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चूल्हापानी व सलामी जंगल के बीच में जेजेएमपी के सुप्रीमो रविंद्र अपने दस्ते के साथ है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जेजेएमपी के उग्रवादी कहीं आने जाने के लिए चूल्हापानी व सलामी गांव के समीप स्थित घने जंगल के बीच मिनी कैंप बनाकर आराम करते हैं. इस कैंप में एक-दो दिन रुकने के बाद उग्रवादी दूसरे ठिकाने की ओर बढ़ जाते हैं. घने जंगल में पुलिस पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ी, लेकिन मात्र एक मिनट देर होने के कारण रविंद्र यादव वहां से भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि रविंद्र यादव अपने 9-10 साथियों के साथ जंगलों में भ्रमणशील है. कभी वह लोहरदगा तो कभी वह गुमला के इलाके में घुसता है.
तीन उग्रवादियों के मारे जाने से जेजेएमपी की कमर टूटी
घाघरा के सेहल लावादाग में शनिवार को हुए मुठभेड़ में जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर दिलीप लोहरा सहित तीन उग्रवादियों के मारे जाने से जेजेएमपी की कमर टूट गयी है. हालांकि, अब गुमला पुलिस ने जेजेएमपी के सुप्रीमो रविंद्र यादव को टारगेट किया है. गुमला एसपी ने कहा है कि रविंद्र यादव के लिए यह सही समय है. वह अपने दस्ते के साथ सरेंडर कर दें.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में येलो अलर्ट