गुमला. शहर के डीएसपी रोड स्थित चित्रगुप्त भवन के सभागार में रविवार को कायस्थ समाज चित्रगुप्त महापरिवार गुमला की आम सभा विश्वनाथ प्रसाद नरेश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज के संगठन को सुदृढ़ करने पर परिचर्चा हुई. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से संबंद्धता के विषय पर गहन चिंतन व विचार किया गया. वहीं चित्रगुप्त भवन के ऊपरी तल्ले के आवासीय स्वरूप में रह गयी कमी को दूर करने एवं रुके कार्य को पूरा कराने का विचार किया गया. समाज द्वारा वन महोत्सव सप्ताह जुलाई माह में किसी विद्यालय में पौधरोपण करने पर सहमति बनी. मौके पर एनएमपी श्रीवास्तव, विनय अखौरी, देव भूषण प्रसाद, विजय शंकर दास, आरके वर्मा, शशि रंजन अखौरी, स्वप्न कुमार रॉय समेत अन्य मौजूद थे. इसके पूर्व समाज के अध्यक्ष शशिरंजन अखौरी ने आगंतुक सदस्यों का स्वागत किया व वर्तमान समय में समाज के संगठन तंत्र को मजबूत करने की बात कही. सचिव स्वप्न कुमार रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभाध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की.
स्कूल के संस्थापक लखन साहू का निधन
बसिया. उच्च विद्यालय कुम्हारी के संस्थापक कुम्हारी निवासी लखन साहू का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन से पूरे प्रखंड में शोक है. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर विद्यालय परिवार समेत प्रखंड के लोगों ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है