घाघरा. घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नवडीहा पुल के समीप अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़ कर 20 हजार नगद व एक लाख रुपये से ऊपर के सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. पीड़ित सीमा देवी ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह 10 बजे घर के दरवाजा में ताला लगा कर अपने खेत में काम करने के लिए गयी थी. वापस जब दिन के एक बजे घर लौटी, तो देखा कि दरवाजा में लगा ताला टूटा है. अंदर जाकर देखा, तो गोदरेज व बक्सा का ताला टूटे पड़े हैं और समान बिखरे पड़े हैं. वहीं गोदरेज में रखे 20 हजार रुपये नगद, दो जोड़ी चांदी पायल, दो जोड़ी चांदी बिछिया, एक सोने का मंगल सूत्र, एक चांदी का मंगलसूत्र, कान के सोना का एक जोड़ा, नाक की नथिया सोने का दो पीस गायब है. पीड़ित ने इसकी सूचना घाघरा थाना को दी, जहां थाना के एसआइ उपेंद्र पाठक घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व दिनदहाड़े लाखों के आभूषण की चोरी की गयी थी, जिसमे अब तक पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. मंगलवार को दिनदहाड़े आभूषण व नगद की चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुला चैलेंज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है