गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से पहुंचे आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष सड़क, बिजली, पानी, भूमि विवाद, भूमि सीमांकन, सरकारी सहायता, रोजगार, जमीन ऑनलाइन करने, चिकित्सा सहायता, आर्थिक सहायता एवं शिक्षा से जुड़ी अपनी व्यक्ति व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. इस दौरान उपायुक्त ने एक-एक सभी आवेदकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम है तथा प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
जेएलकेएम ने डीसी व एसपी से की मुलाकात
गुमला. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा गुमला जिला कमेटी ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हारिश बिन जमां से औपचारिक मुलाकात की. साथ ही जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. उपायुक्त व एसपी ने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर केंद्रीय सचिव अनूप फ्रांसिस कुजूर, महासचिव विनय कुमार साहू उर्फ बंटी, सचिव शैलेंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष भक्त सरोज साहू, उपाध्यक्ष मनोज चीक बड़ाइक, मीडिया प्रभारी राजेश साहू, प्रखंड अध्यक्ष बासिल तिर्की, घाघरा प्रखंड उपाध्यक्ष पवन साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है