27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्याओं को सुन समाधान करने का दिया आश्वासन

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

गुमला. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने मकड़ा मोड़ से कठरटोली व दीपाटोली पतगाई मुख्य सड़क को बनवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी है. गांव के लोग रोजाना उसी सड़क से आवागमन कर रहे हैं. बरसात में सड़क चलने योग्य नहीं रहती है. ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर कालीकरण सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को सड़क का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. अखिल भारतीय प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर सीएससी के वीएलद के समक्ष उत्पन्न कार्य दबाव, तकनीकी असुविधाएं, भुगतान में अनियमितता व आर्थिक असुरक्षा जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग की. बिरसमुनी देवी ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की गुहार लगायी. बिरसमुनी ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 को उनके पति की टेसेरा चौक के समीप अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो गयी थी. दुर्घटना में घायल पति को अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बिरसमुनी ने बताया कि अब अकेले उन्हें बच्चों का भरण पोषण करने में परेशानी हो रही है. बिरसमुनी की समस्या पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा 30 से भी अधिक आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी जमीन ऑनलाइन करने, पंजी टू में नाम दर्ज करने, जबरन जमीन हड़पने का मामला, गलत सीमांकन का प्रतिवेदन देना, सर्पदंश की मुआवजा राशि, उच्चतर शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता, सोलर पंप दिलाने जैसी समस्याओं को रखा और निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने आवेदकों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel