गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में डिजिटल रक्षा पाठशाला के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डिजिटल साक्षरता को जनजागरूकता से जोड़ना काफी जरूरी है. हमारा प्रयास है कि आम नागरिक डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर बनें और साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहें. उपायुक्त ने बताया कि डिजिटल रक्षा पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन 23 जुलाई को कार्तिक उरांव कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है. कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा साइबर सुरक्षा, फेक न्यूज की पहचान, डिजिटल व्यवहार में सतर्कता तथा आवश्यक ऐप व पोर्टल की जानकारी दी जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में 500 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों, वीएलइ, छात्र-छात्राओं स्वयं समूहों के सदस्यों, समाज कल्याण विभाग के कर्मियों, पारा शिक्षकों, विद्यालय प्रधानों व डिजिटल माध्यम से काम करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यापक पहुंच देने के लिए विभिन्न ऐप का इस्तेमाल करने, प्रखंडों में पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स व प्रजेंटेशन तैयार कर वितरित किरने, कार्यक्रम की सामग्री हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी दोनों रूपों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि युवाओं में यदि सोचने-समझने की क्षमता विकसित हो, तो वे फेक न्यूज और साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं को पहचानने और रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है