गुमला. गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच के सरकारी दावे तब फेल नजर आते हैं, जब पड़ोस में ही कोई सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से भी वंचित रह जाता है. जैसा की तस्वीर में देख रहे हैं. यह सड़क गुमला शहर से सटे तर्री डीपाटोली की मुख्य सड़क की है. कहने को तो यह सड़क है. लेकिन सड़क पर कहीं गड्ढे में पानी भरा है, तो कहीं कीचड़ पसरा है. केओ कॉलेज गुमला के पीछे बसी इस टोली की आबादी 200 से भी अधिक है. इतनी आबादी को रोजाना इस सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है. इसमें सबसे अधिक परेशानी स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को हो रही हैं. प्रकाश कुमार साहू, महेश साहू, ब्रजेश साहू आदि विद्यार्थियों ने बताया कि यह सड़क उनलोगों की मुख्य सड़क है. लेकिन सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. बारिश होने के बाद सड़क चलने लायक नहीं रहती है. स्थानीय निवासी शंभु कुमार ने बताया कि टोली की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. सड़क नहीं होने से आवागमन करने में परेशानी हो रही है. लोग मजबूरी में रोजाना इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं. यदि सड़क बन जाती है, तो आवागमन में सुविधा होगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने और सड़क को बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है