28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा को आगे बढ़ने का हथियार बनायें : अध्यक्ष

आदिवासी लोहरा समाज गुमला ने 30वां स्थापना दिवस मनाया

गुमला. आदिवासी लोहरा समाज जिला गुमला ने सोमवार को अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर बसिया प्रखंड के मोरेंग गांव में समारोह हुआ. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवन लोहरा थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. समाज को आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक, राजनीतिक व सांगठनिक जागरूकता एवं सामाजिक एकता समाज के चातुर्दिक उन्नयन हेतु जरूरी है. शिक्षा के बल पर समाज में व्याप्त कर्मियों व आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है. 21वीं सदी का समाज शिक्षा के बल पर ही निर्मित किया जा सकता है. हमें अपनी आने वाली पीढ़ीयों को मजबूत करना जरूरी है. केंद्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद लोहरा ने कहा कि आधुनिकता के दौर में अपनी संस्कृति व रीति-रिवाज को मिटने न दें. पूर्वजों की परंपरा को हम सभी को बचा कर चलने की जरूरत है. समारोह को जिला संरक्षक हरख लोहरा, महिला मोर्चा की सचिव मती सीता देवी, बसिया प्रखंड अध्यक्ष एवं मोरेंगे मुखिया विकास इंदवार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जयमंगल इंदवार, जयपाल बरवा, महावीर बरवा, कार्तिक लोहरा, रमेश लोहरा, जगदीश लोहरा, दीलू लोहरा, कपिल इंदवार, सावना लोहरा, भेला लोहरा, शंकर लोहरा, सविता देवी, रंथी देवी, पार्वती देवी, तारा कुमारी, चित्रा कुमारी, संजोतिया देवी, पारो देवी, सुखमनी देवी, तारा कुमारी, चित्रा कुमारी, लटहन देवी, सोहन लोहरा, राधे लोहरा सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel