27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात

Mann Ki Baat: गुमला के बसिया जिले के रहने वाले एक शख्स ने ऐसा काम किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उससे प्रभावित हैं. जी हां, पीएम मोदी ने खुद 27 जुलाई 2025 को अपने मन की बात में उस शख्स के नाम का जिक्र किया. इस शख्स का नाम है ओम प्रकाश. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जरिये गांव से पलायन रोकने में अहम भूमिका निभायी है. जानें उनके कार्यों के बारे में.

Mann Ki Baat| बसिया (गुमला), कमलेश साहू : गुमला जिले से 70 किलोमीटर दूर बसिया प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारी निवासी ओमप्रकाश साहू की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में सुनायी है. ओमप्रकाश साहू बसिया प्रखंड के ऐसे क्षेत्र से आते हैं, जहां कभी नक्सलियों एवं उग्रवादियों की वजह से लोग दिन के उजाले में भी जाने से डरते थे. आज उस क्षेत्र में मत्स्य पालन ने ग्रामीणों की तस्वीर बदल दी है.

ओमप्रकाश साहू की पहल पर 20 तालाबों का हुआ निर्माण

यह संभव हो पाया है, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से. ओमप्रकाश साहू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस योजना के माध्यम से एक ही स्थान पर 20 तालाबों का निर्माण कराया. स्थानीय ग्रामीण संगठित रूप से इन तालाबों में मत्स्य पालन कर रहे हैं.

Mann Ki Baat Pm Modi Admires Matsya Kranti Of Omprakash Sahu Basia News
गुमला जिले के बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव के ओमप्रकाश साहू. फोटो : प्रभात खबर

भाकपा माओवादी और पीएलएफआई में थी वर्चस्व की जंग

आज से एक दशक पूर्व इस क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) एवं उग्रवादी संगठन पीएलएफआई वर्चस्व के लिए जमींदारों और आम नागरिकों को बेवजह जान से मार डालते थे. ग्रामीण बताते हैं कि स्थिति ऐसी थी कि लोग रात के अंधेरे की बात तो दूर, दिन के उजाले में भी अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नक्सलवाद खात्म होने के बाद सामने आयी रोजगार की समस्या

परिस्थितियां बदलीं. लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ बिगुल फूंका और फिर धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो गया. स्थिति सामान्य होने के बाद यहां के लोगों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या थी, रोजगार पाने की.

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना बना ग्रामीणों का सहारा

ग्रामीणों का सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आया, भारत सरकार की ओर से मछली पालन के क्षेत्र में विकास के लिए शुरू की गयी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना. इस योजना से जुड़कर ओमप्रकाश साहू ने ग्रामीणों के सहयोग से मछली उत्पादन शुरू कर अपनी आय में वृद्धि की है.

धान की खेती से अधिक मछली से हो रही है कमाई

ओमप्रकाश साहू बताते हैं कि जितनी आय धान की खेती से नहीं होती, उससे कहीं अधिक मत्स्य पालन कर कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि जिनके पास खुद का तालाब था, वे तो खेती कर ही रहे थे, जिनके पास तालाब नहीं था, वे सरकारी तालाबों को लीज पर लेकर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से मत्स्य पालन कर रहे हैं.

रोजगार के लिए अब पलायन नहीं करते लोग – ओमप्रकाश

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के सामूहिक रूप से मिलकर मछली पालन के माध्यम से रोजगार का एक नया जरिया खोला है. ओमप्रकाश साहू ने बताया कि अब जब नक्सलवाद का दौर खत्म हो चका है, तो लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ रहा है.

Mann Ki Baat Pm Modi Admires Matsya Kranti Of Omprakash Sahu Basia News Today
गांव में ही लोगों को मिलने लगा है रोजगार. फोटो : प्रभात खबर

मजदूरों को गांव में ही मिल गया है रोजगार

प्रदेश के किसी इलाके में मुश्किल से रोजगार मिल भी जाता था, तो जितनी आय नहीं होती थी, उससे अधिक खर्च हो जाता था. अब मजदूरों को पलायन करने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि अब गांव में ही उन्हें रोजगार मिल गया है.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने वर्षों से लंबित केस में सुनाया फैसला, 10 लोगों से जुड़ा है मामला

कांट्रैक्टर से लेवी लेने आये PLFI के 2 उग्रवादी गिरफ्तार, नकद और बाइक जब्त

JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel