गुमला. नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय से फुलवाटोली बांसडीह तक हुई. उद्घाटन उपविकास आयुक्त दिलमेश्वर महतो, पुलिस उपाधीक्षक गुमला वीरेंद्र टोप्पो, एसडीओ राजीव नीरज, डीएसओ मनोज कुमार, सीओ हरीश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सुशील खाखा ने संयुक्त रूप से धावकों को नशामुक्ति की शपथ दिला कर तथा हरी झंडी दिखा कर किया गया. विजेताओं में बालिका वर्ग में अनिता उरांव, सौवलीना डांग, उर्मिला टोप्पो, सेलिना कुमारी, सुमन उरांव, उषा कुमारी, खुशबू कुमारी, सितारा कुमारी, राखी कुमारी, जौनिका कुमारी शामिल हैं. वहीं बालक वर्ग में आकाशदीप किंडो, मुन्नू सोरेंग, सुदर्शन उरांव, रामविलास पासवान, रवि उरांव, इंजिन कांडुलना, अस्वीन टेटे, सतीश उरांव, आकाश उरांव व मुकेश उरांव शामिल हैं.
एसडीओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण
गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार जिला सदर अस्पताल में नियमित निगरानी व निरीक्षण की प्रक्रिया के तहत एसडीओ राजीव नीरज ने पुनः सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया गया. एसडीओ ने थैलेसीमिया डे केयर यूनिट, ब्लड बैंक, मेडॉल लैब तथा अन्य प्रमुख स्थलों का जायजा लिया गया. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रसोई घर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया गया. पोस्टमार्टम हाउस के समीप लंबे समय से जमा कचरे को शीघ्र साफ करने के निर्देश दिया गया. अस्पताल स्टोर की स्थिति का भी जायजा लिया गया एवं आवश्यक रजिस्टरों के संधारण की जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में शैडो एरियाज में सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगह चिन्हित की गयी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है