गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में समिति के पुनर्गठन, निरीक्षण व अनुश्रवण समिति के कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि निदा अल्ट्रासाउंड (थाना रोड, सिसई) तथा जागृति अल्ट्रासाउंड (बाजार टांड, सिसई) में पूर्व में सोनोग्राफर चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण अस्थायी रूप से सेवा बंद रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर समिति के पुनर्गठन उपरांत इन केंद्रों को पुनः संचालन की अनुमति प्रदान की गयी है. उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बीच उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये.
बीडीओ व सीओ ने कराया योग
चैनपुर. योग दिवस पर चैनपुर के इंडोर स्टेडियम में योग सत्र का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश कुमार ने किया. इस दौरान प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मियों को योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया और सभी ने मिलकर योग किया. बीडीओ ने कहा कि योग हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. सीओ ने योग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमें तनाव मुक्त रखने और कार्य क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. मौके पर मनोज साहू, दिलबाग कुमार, विक्की पासवान, पुरुषोत्तम साहू, बालेश्वर भगत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है