गुमला. त्रिपुरा में 1997 में हुए आइडी ब्लास्ट में शहीद रायडीह प्रखंड के टी किंडो को बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. सीआरपीएफ 158 बटालियन लोहरदगा के डिप्टी कमांडेंट सुमित कुमार व रायडीह थानेदार सुनील कुमार ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद के परिजनों ने भी प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी कमांडेंट सुमित कुमार ने कहा है कि शहीद कभी नहीं मरते. उनके शहादत को युगोंयुग तक याद किया जाता है. सीआरपीएफ उन्हें हर समय याद करती रहेगी. बता दें कि शहीद टी किंडो का घर रायडीह प्रखंड के कांसीर गम्हारटोली गांव में है. वे सीआरपीएफ में 33 बटालियन में थे. इस दौरान सात मई 1997 को वे शहीद हुए थे. उनके पैतृक गांव में शहीद की प्रतिमा लगी है.
सड़क हादसे में दो युवक घायल
डुमरी. प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार की शाम बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक घायल हो गये है. घायलों में कोठी गांव निवासी अर्पण तिर्की (18) व गुमला तरी निवासी शत्रुघ्न भगत (20) शामिल है. दोनों युवक बाइक से गुमला की ओर जा रहे थे. इस दौरान बाइक असंतुलित होकर तालाब वाले सीढ़ी से टकरा गयी, जिससे अर्पण तिर्की के सिर और छाती में चोट लगी है. वहीं शत्रुघ्न भगत को भी चोट लगी है. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी अलबल केरकेट्टा द्वारा प्राथमिक उपचार कर अर्पण तिर्की को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बाइक से गिर कर दो युवक घायल
डुमरी. प्रखंड के टांगरडीह गांव निवासी कमलेश्वर बड़ाइक (22) व सूर्य प्रताप भगत (22) बाइक से गिर कर घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को डुमरी सीएचसी ले गये, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों युवक डुमरडांड गांव शादी में गये हुए थे. वहां से बाइक से घर आने के दौरान बाइक बिजली पोल से जा टकरायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है