पक्का घर के लिए वर्षों से लगा रहा है प्रखंड कार्यालय का चक्कर भरनो. भरनो प्रखंड के नवाटोली गांव निवासी लांस नायक शहीद विश्राम मुंडा की पत्नी रीना देवी व पुत्री अंजली बारला रांची में रहती हैं. गांव में शहीद के पुत्र विक्रम मुंडा अपनी पत्नी संजू मुंडा और दो बच्चों के साथ रहता है. मिट्टी के कच्चे मकान में रह कर खेतीबारी कर जीवन-यापन कर रहा है. विक्रम मुंडा ने बताया कि मेरे पिता करगिल युद्ध में शहीद हो गये थे. हमारा परिवार उनका अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाया था. परंतु सरकार व प्रशासन ने हमें भुला दिया. कहा कि कई सालों से बीडीओ को आवेदन देकर पक्का मकान देने की मांग कर रहे हैं. परंतु आज तक आवास नहीं मिला है. पिछले साल 2024 को भी बीडीओ अरुण कुमार सिंह, मुखिया ललिता देवी व इंजीनियर मो तारिक घर पहुंच परिवार के लोगों से मुलाकात कर शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. साथ ही शहीद के बेटे विक्रम मुंडा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया और शहीद की बहू संजू मुंडा के नाम अबुआ आवास स्वीकृत किया था. परंतु एक साल के बाद भी अबुआ आवास नहीं दिया गया, जिससे प्रखंड प्रशासन के प्रति रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है