गुमला. पीएम नरेंद्र मोदी के वन अर्थ, वन हेल्थ थीम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) को सफल बनाने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. उनके नेतृत्व में 21 जून की सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक कुल 36 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर भवन गुमला में होगा. इसके अलावा शेष 35 स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग सत्र आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान लगभग 15 से 20 योगाभ्यास कराये जायेंगे. इसके लिए राजकीय आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक व यूनानी औषधालयों के चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योग संगम पोर्टल की शुरुआत की गयी है. सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं को अपने संस्थान में आयोजित योग कार्यक्रम के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. पंजीकरण उपरांत संस्थाएं योग दिवस की गतिविधियों, फोटो व वीडियो को पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे.
बारिश से मकान ध्वस्त, नुकसान
पालकोट. प्रखंड की बंगरू पंचायत के पेटसेरा गांव निवासी संजय लकड़ा का मकान दो दिन से हो रही लगातार बारिश से ध्वस्त हो गया. मकान ध्वस्त होने से उसके पास सिर छुपाने की जगह नहीं बची है. उसने गांव में किसी व्यक्ति के यहां शरण लिए हैं. किसान ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है