6 गुम 26 में बैठक करते लोग बसिया. रविवार को बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ उच्च विद्यालय सभागार में अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो सिमडेगा की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता महासोहोर पी. कुलकांत केरकेट्टा ने की. बैठक का आयोजन खड़िया महासभा रांची, खड़िया विकास समिति गुमला और अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो सिमडेगा ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने खड़िया समाज की सामाजिक संरचना, शिक्षा, जनसंख्या, राजनीतिक चेतना, भाषा और संस्कृति पर विचार रखे. खड़िया भाषा के संरक्षण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि भाषा और संस्कृति की पहचान को बचाये रखना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है. बैठक में सिमडेगा, गुमला और रांची जिलों को मिलाकर एक समन्वय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया, जो समाज के विभिन्न मुद्दों पर समन्वित प्रयास करेगी. इस अवसर पर फादर सीप्रियन कुल्लू, जिप सदस्य बसंती डुंगडुंग, रतिया इंदवार, एलिजाबेथ इंदवार, सुजीत टेटे, कुलभूषण डुंगडुंग, जॉन ऑगस्टिन टेटे, फादर किशोर केरकेट्टा, एफ्रेम बा, मतियस कुल्लू, रायमन बा, युजिन कुल्लू, संजय इंदवार, स्माइल सोरेंग, एग्नेस सोरेंग, रफ़ायल कुल्लू, सुमन कुल्लू, प्रहलाद केरकेट्टा, अल्फोंस डुंगडुंग, सुनील खड़िया, एमलेन कुल्लू, सुशील सोरेंग, बासुदेव भगत, डॉ चंद किशोर केरकेट्टा, मेरी क्लोदिया सोरेंग, मंगला कुल्लू, कैप्टन अल्बर्ट बा, अजीत कुल्लू सहित समाज के कई बुद्धिजीवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है