गुमला. श्री चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक देवी मंदिर परिसर में अध्यक्ष सुरेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 13 जुलाई को सुबह सात बजे देवी मंदिर परिसर से श्री चैती दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ श्रावण मास में भगवान शंकर के दर्शन हेतु अंगराबारी शिव मंदिर व सोनमेर मंदिर बस द्वारा एक साथ जाने का निर्णय लिया गया. कहा कि श्रावण मास में भगवान भोले शंकर के दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस निमित्त प्रतिवर्ष चैती दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य श्रावण मास में भगवान भोले के दर्शन के लिए सपरिवार सम्मिलित होकर यात्रा करते हैं. मौके पर सचिव सरजू प्रसाद साहू, शंभू नारायण चौरसिया, रितेश कुमार, नितेश लाल, सुदेश सौरभ, अरुण केसरी, संजय कुमार, मोहित गुप्ता, संजीव उर्वशी, महेश गुप्ता, राजीव कुमार, जयंत मुखर्जी, दामोदर कसेरा, विजय सोनी, डॉक्टर अनुपमा कुमारी मौजूद थे.
सड़क हादसे में दो युवक घायल
बसिया. थाना क्षेत्र के पोकटा गांव के समीप बाइक से गिर कर पोकटा निवासी अनिल महतो (26) व गणेश महतो (20) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की देर शाम की है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कुम्हारी कि ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हॉरनेट बाइक से बचने के क्रम में दोनों अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे. दुर्घटना में अनिल महतो के सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अनिल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है