घाघरा. घाघरा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता अपने परिजन के साथ घाघरा थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घाघरा थाना ले आयी है. जानकारी के अनुसार पीड़िता दो जून को प्रखंड के एक गांव में शादी समारोह में गयी थी. वहां चुंदरी कटियाटोली निवासी पवन उरांव से संपर्क हुआ. इसके बाद पवन उसे जबरन उठा कर घाघरा प्रखंड मुख्यालय में एक पुराने घर में लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद तीन जून को आधे रास्ते ले जाकर छोड़ दिया. साथ ही नाबालिग को धमकी भी दी कि यदि वह किसी को बताती है, तो उसे वह जान से मार देगा. इसके डर से पीड़िता घर में किसी को नहीं बता रही थी. अंत में वह अपने परिजन को बतायी. इसके बाद परिजन पीड़िता को थाना लेकर आये और घाघरा थाना में प्राथमिका दर्ज करायी. इस संबंध में थानेदार पुनीत मिंज से पूछने पर उन्होंने कहा आवेदन प्राप्त हुआ है. सूचना मिलते आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हादसे में युवक की मौत
पालकोट. थाना क्षेत्र के गुड़ाम मोड़ के समीप सोमवार की रात आठ बजे सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान विशेश्वर के रूप में की गयी है. जबकि एक युवक घायल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है