गुमला. गुमला सदर थाना क्षेत्र के छोटा खटंगा गांव निवासी घुड़ा उरांव की 16 वर्षीय बेटी अनिता कुमारी ने कीटनाशक का सेवन करने से मौत हो गयी. मृत किशोरी के परिजन गोवा में रहने के कारण शव को सदर अस्पताल गुमला में रखा गया था. रविवार की सुबह मृतका के भाई विनोद उरांव के सदर अस्पताल गुमला पहुंचने पर एसआइ विनय कुमार महतो ने शव का पंचनामा कर व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतका के भाई विनोद उरांव ने बताया कि मेरी मां, पिता व मैं गोवा पलायन कर गये हैं. मेरी बहन चार वर्ष की उम्र से ही घाघरा निवासी रेखा पांडेय के घर में रह कर पढ़ाई करती थी. वह घाघरा मवि की वर्ग आठवीं की छात्रा थी. एक माह पूर्व वह हमलोगों के पास गोवा आयी थी और पढ़ाई करने की बात कह कर वापस घाघरा लौटी थी. शनिवार को रेखा पांडेय ने फोन कर जानकारी दी कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब है. उसे घाघरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उन्होंने आशंका प्रकट की कि किसी प्रकार का जहरीला कीटनाशक पदार्थ का सेवन करने से उसकी मौत हो गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है